मुख्य समाचार 25 अप्रैल, 2020 शनिवार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ग्रामीण भारत के सुरक्षित दूरी बनाए रखने की पहल की सराहना की। कहा- यह लोगों की समझदारी दिखाता है


◼️गृह मंत्रालय ने चार अतिरिक्‍त अंतर मंत्रालय केन्‍द्रीय दल गठित किए। यह दल अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्‍नई में कोविड-19 के स्थिति का आकलन करेंगे


◼️सरकार ने कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्‍य और जिला स्‍तर पर सामुदायिक निगरानी व्‍यवस्‍था लागू की


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को महामारी के दौरान तपेदिक के मरीजों का इलाज जारी रखने को कहा है


◼️उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने की घोषणा की


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️संचार राज्‍य मंत्री संजय धोत्रे ने पूर्णबंदी के दौरान डाक विभाग की पहलों की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की


◼️डॉ० जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 तैयारियों की समीक्षा की


◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


 


◼️नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोविड - 19 से लड़ाई में योगदान के लिए उड्डयन प्रोफेशनल और संबंधित पक्षों की सराहना की


◼️विश्‍व बैंक ने जम्‍मू-कश्‍मीर में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के साथ मिलकर आपात स्थिति में अनुबंध प्रबंधन विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️नोवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बहुपरीक्षित टीके का मनुष्य पर परीक्षण कल ब्रिटेन में शुरू हुआ

◼️अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा के इंजीनियरों ने विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए नया हाई प्रेशर वेंटिलेटर बनाया है


◼️ओमान में कोविड 19 के मद्देनजर रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिदें बंद रहेंगी


◼️सउदी अरब ने मक्‍का और मदीना की मस्जिदों में रमजान के दौरान एतेकाफ स्‍थगित


◼️संयुक्त राष्ट्र ने आतिथ्य और उदारता की इस्लामी परंपरा को मौजूदा समय में बहुत महत्वपूर्ण बताया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 300 स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण केन्‍द्रों में टेली-मेडिसि‍न सेवाएं शुरू की


◼️असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ जिले में बोकापाड़ा चाय बागान में कार्यरत महिला कामगारों के साथ बातचीत की


◼️सिक्किम, राज्‍य से बाहर फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना बना रहा है


◼️करगिल में लॉकडाउन में छूट की घोषणा के बाद मनरेगा के अंतर्गत 947 कार्यों में 1900 कामगारों की सेवाएं ली जा रही हैं

◼️डीएमआरसी कोविड-19 महामारी से निपटने में लॉकडाउन के दौरान सेवा दे रहे कर्मियों के लिए अनेक उपाय कर रहा है!


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे