नागोरी गेट गुरुद्वारा ने लंगर प्रसाद मंगवाने के लिए फोन नंबर जारी किए

हिसार 17 अप्रैल : श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में लंगर सेवा जारी है और प्रतिदिन 10 हजार जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन व नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना व निगम अधिकारियों की देखरेख में पैकिंग भोजन के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। लंगर तैयार करते समय लॉकडाऊन के नियमों व कोरोना संक्रमण न फैले इसकी पूरी सावधानी बरती जा रही है।
गुरुद्वारा के सेवादारों ने बताया कि भोजन जरूरतमंदों के लिए बनाया जाता है। जरूरतमंद भी इतना ही भोजन लें जितना उनका जरूरत हो। इसके अलावा लोग अपने घरों पर ही रहें सेवादारा उनको घर पर ही खाना भिजवा देंगे। इस सेवा में कोई समाजसेवी व श्रद्धालु सहायता देना चाहता हो तो वह ऑनलाइन दे सकता है या फोन करने पर सेवादार नकद राशि भी लेने पहुंच सकते हैं व उसकी रसीद फोन पर ही भेज दी जाएगी।
लंगर के दौरान रोजाना 5 से 6 क्विंटल आटे का व ढाई के क्विंटल दाल सब्जी, कढ़ी व 5 से 6 क्विंटल चावल का लंगर शहर की जुड़ी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व सेवादारों के सहयोग से नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में बन रहा है। यह लंगर लगभग 10000 जरूरतमंदों के लिए तैयार होता है जो प्रशासन के सहयोग व सेवादारों के सहयोग से जरूरतमंदों में वितरित होता है। गुरुद्वारा से जुड़े सेवादारों ने बताया कि जबसे देश में लॉकडाऊन हुआ है तबसे यह लंगर बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। गुरुद्वारा में लंगर बनाने के बाद सरबत की भलाई के लिए अरदास की जाती है और फिर खाने को वितरण के लिए भेजा जाता है।
सेवादारों ने बताया कि प्रतिदिन इस लंगर को बनाने में 60 से 65 सेवादार व गुरुघर से जुड़ी सेवादारनियों अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेवादार दो शिफ्टों में प्रात: 6.30 बजे से शुरू होकर रात्रि 12 बजे तक तन-मन-धन से सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। लंगर सेवादार वहीं पैकिंग करके पैकेट तैयार करते हैं। लगभग 10 हजार पैकेट जिस में पर्याप्त भोजन होता है व प्रशासन के सहयोग से वितिरित किया जाता है। कुछ लंगर फोन आने पर उन कालोनियों में बांटा जाता है। लंगर बनाने में पूरी सावधानी व स्तर्कता बरती जाती है सोशल डिस्टेंशिंग व मास्क इत्यादि का पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि यह मुहिम जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती जारी रहेगी। लॉकडाऊन के चलते शहर में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करके लंगर मंगवाया जा सकता है, मो. 9812600038,92155129909416042985,9215232400 8607300004,7082455851, 8950100554
वहीं जा भी दानी सज्जन इस हेतु सेवा में दान देना चाहते हैं वे गुरुद्वारा के बैंक खाते में ऑनलाइन दान दे सकते हैं। खाता विवरण इस प्रकार है :
खाता नाम : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
खाता संख्या : 02871000000001
आईएफएस कोड : पीएसआईबी 0000287