हिसार, 8 अप्रैल।
अखिल भारतीय सैन समाज के जिला महासचिव एवं बीजेपी युवा कार्यकर्ता संजय सैन फेसबुक के जरिए घर बैठे लोगों को जागरूक कर रहे हैं। संजय सैन ने बताया कि देश में सभी जगह कोरोना वायरस ने पैर फैला दिए हैं और इस वक्त बहुत सावधानी की जरूरत है। सभी अपने घर पर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें तो अपने मुंह को ढक कर निकलें। घर आते वक्त अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें क्योंकि सिर्फ यह सावधानियां ही कोरोना वायरस से बचा सकती हैं। देश के प्रधानमंत्री को हरेक देशवासी की चिंता है और प्रत्येक नागरिक के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। देश में किसी चीज की कमी नहीं है। आर्थिक संकट के समय देश की सभी राज्य सरकारें व केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं। जहां पर पूरे विश्व में संसाधनों की कमी आ रही है वहीं हमारे देश में नागरिकों के लिए हर चीज उपलब्ध है बस जरूरत है संयम रखने की।
फेसबुक के जरिए कर रहे लोगों को जागरूक : संजय सैन