यूनिक हरियाणा हिसार 2 अप्रैल : भारत गैस के जिला नोडल अधिकारी मुकुल जैन ने बताया कि वर्तमान में देश कोविड-19 कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है जिसने दुनिया भर के कई देशों को प्रभावित किया है और डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया गया है। वायरस द्वारा फैलाई गई बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने विभिन्न उपायों को लागू किया है जिसमें नवीनतम देश भर में 21 दिनों के लिए 25 मार्च 2020 से लॉक डाउन है। 1.3 बिलियन आबादी वाले भारत में कोविड-19 का मुकाबला करना एक बड़ी चुनौती है। सरकार ने कई उपायों की शुरुआत की है जिसमें 1.7 लाख करोड़ रुपए के निवेश वित्तीय पैकेज की घोषणा करना शामिल है। यह प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सरकार के निर्देशों का पालन करे और संकट की स्थिति को कम करने में अपना योगदान दें। आईओसी, बीपीसी, एचपीसी जैसी तेल विपणन कंपनियां भारत के लगभग 32 करोड़ घरों में आवश्यक सेवाओं यानी एलपीजी की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है। हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि घरेलू रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और हमारे सभी संयंत्र और सभी वितरक नेटवर्क यह सुनिश्चित करने के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं कि सिलेंडर घरों तक पहुंचाएं जाएं ताकि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें।
मुकल जैन ने बताया कि हम अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस संदेश, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बता रहे हैं कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी प्रमुख चिंता है। उन्हें घर पर रहने की आवश्यकता है और हम उनके घर पर सिलेंडर वितरित करेंगे। कैश हैंडलिंग से बचने के लिए उन्हें ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान करने की सलाह दी जाती है। एलपीजी को लोक डाउन की स्थिति से छूट दी गई है क्योंकि यह आवश्यक वस्तु के तहत आता है हमारे डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्टाफ, गोडाउन कीपर, मैकेनिक, डिलीवरी ब्वॉय इस संकट काल के दौरान पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं ताकि इस लोक डाउन और उसके बाद भी सभी ग्राहकों को निर्बाध एलपीजी सिलेंडर आपूर्ति बनाई रखी जा सके। क्योंकि कोविड-19 का खतरा हमारे वितरक एलपीजी संयंत्रों में ट्रांस्पोट्र्स और ठेकेदारों के सभी कर्मचारियों पर लागू है। इसलिए कोविड-19 के कारण हमारे अनुष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जीवन सुरक्षा के लिए 500000 की पूर्व अनुग्रह राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है जो कि मृतक कर्मचारी के पति पत्नी अथवा सगे संबंधी को दी जाएगी। कोविड-19 की इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान भारत सरकार ने अप्रैल से जून 2020 तक सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त रसोई गैस की घोषणा की है। इन रिफिलों की लागत उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खाते में अग्रिम रूप से हस्तांतरित की जाएगी ताकि वे गैस सिलेंडर खरीदने के लिए इस राशि का उपयोग कर सकें। इस योजना के तहत लाखों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को कोविड-19 के खिलाफ लडऩे के राष्ट्रीय अभियान में शामिल होना चाहिए और सामाजिक रुप से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर अपना योगदान देना चाहिए। इसके साथ ही सरकार द्वारा कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी शपथ लें और यह सुनिश्चित करें कि अन्य भी ऐसा ही करें। उन्होंने कहा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को 3 महीने तक रसोई गैस मिलेगी फ्री