प्रेस नोट बन्धुल संस्था ने दी जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री

हिसार 4 अप्रैल : सामाजिक संस्था बन्धुल ने जरूरतमंदों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री देकर मदद का हाथ बढ़ाया है। संकट के इस दौर में जब समूचा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है और पूरा भारतवर्ष लॉकडाउन है। ऐसे में समाज का सर्वहारा वर्ग जिसकी रोज की आमदनी बंद हो जाने से उसके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गयी है और वह बिल्कुल निस्सहाय हो गया है। बन्धुल संस्था ने इनकी सेवा में लगी संस्थाओं सनातन धर्म मंदिर नागोरी गेट और मॉडल टाउन गुरुद्वारा से सम्पर्क कर वहां  आवश्यकताओं को जानकर जरूरत अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई।