हिसार 19 अप्रैल : लॉकडाऊन के चलते एक ओर जहां गरीब व जरूतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं भोजन, राशन इत्यादि पहुंचाने में जुटी हुई हैं। वहीं प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का बेजुबान जानवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का अभियान गत 24 मार्च से जारी है। प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा बंदरों को रोजाना केले खिलाए जा रहे हैं व बेसहारा कुत्तों को बिस्किट इत्यादि दिए जा रहे हैं। ढुल ने बताया कि लॉकडाऊन के चलते लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के काराण बेजुबान जानवरों के लिए खाने की चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही। इसी के चलते प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने यह सेवा करने का प्रयास किया है जो 24 मार्च से लगातार चालू है। उन्होंने बताया इस कार्य में एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा सुरेंद्र राहगिरी व हरपाल सिंह ‘दर्द’ भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का बेजुबान जानवारों को खाद्य सामग्री खिलाने का अभियान जारी