हिसार, 26 अप्रैल।
पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक को उकलाना क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता के लिए 87 हजार रुपये राशि के चेक सौंपे। राज्यमंत्री ने इनका आभार व्यक्त करते हुए अन्य साधन संपन्न व्यक्तियों से भी दिल खोलकर दान करने की अपील की।
उकलाना की सीड पेस्टीसाइड एंड फर्टीलाइजर्स एसोसिएशन के प्रधान महेश बंसल ने 51 हजार रुपये, उकलाना जनरल स्टोर एसोसिएशन के महेंद्र दहमनिया व सुशील सिंगला ने 25 हजार रुपये तथा उकलाना केमिस्ट एसोसिएशन के विजय जैन ने 11 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक राज्यमंत्री अनूप धानक को सौंपे।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में बड़ी सूझबूझ से प्रदेशवासियों को बचाकर रखा है। इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है जिसमें सहयोग की भावना से हर व्यक्ति अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते हम सबको जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना यथासंभव सहयोग करना चाहिए।
राज्यमंत्री अनूप धानक को सौंपे कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि के चेक