हिसार, 15 अप्रैल।
प्रदेश के पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और हरियाणा कोरोना राहत कोष के छह लाख 38 हजार रुपए के चैक सौंपे। इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक के साथ जजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के सामाजिक संगठन इस आपदा की घड़ी में आगे आने लगे हैं और हरियाणा कोरोना राहत कोष में सहायता राशि देकर सहयोग करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा कोरोना राहत कोष में धानक समाज हिसार द्वारा एक लाख रुपए, रिटायर्ड आइआरएस नत्थूराम निरवान द्वारा एक लाख एक हजार रुपए, करियाणा एसोसिएशन उकलाना मंडी द्वारा 51 हजार 100 रुपए, सतगुरु कबीर समाज कल्याण समिति व संत शिरोमणी कबीर आश्रम सोनीपत द्वारा एक लाख एक हजार रुपए, डिंकी शाहबाद द्वारा 31 हजार रुपए, गणपति फिलिंग स्टेशन शाहबाद द्वारा 51 हजार रुपए, माता रूकमणी राय आर्य स्कूल शाहबाद द्वारा 51 हजार रुपए, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद द्वारा 25 हजार रुपए, रोटरी क्लब शाहबाद द्वारा एक लाख दो हजार पांच सौ रुपए, आर्य कन्या स्कूल शाहबाद द्वारा 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। जिनकी कुल राशि 6 लाख 38 हजार 600 रुपए के चैक व आरटीजीएस की प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी गई है। उन्होंने यह सहायता राशि हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने पर सामाजिक संस्थाओं व सहयोग करने वाले व्यक्तियों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा दी गई सहायता राशि इस संकट की घड़ी में गरीब, जरूरतमंदों के काम आएगी। इससे बड़ा जीवन में कोई दूसरा पुण्य नहीं है और इस नेक काम के लिए हम सबको आगे आना चाहिए तथा कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें। कोरोना को हराने के लिए लॉक डाऊन का पालन करें और अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टैंस का विशेष तौर पर ध्यान रखें, जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री को सौंपे हरियाणा कोरोना राहत कोष के छह लाख 38 हजार 600 रुपए के चैक