हिसार 24 अप्रैल : टीम रामनिवास राड़ा द्वारा लगातार 20 दिन से जनसेवा में सेनटाइजेशन अभियान निरंतर जारी है। इसके तहत हिसार शहर के लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा चुका है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर इस अभियान का नेतृत्व कर सेनेटाइजर का छिडक़ाव करवा रहे हैं। हिसार शहर के बाद अब बरवाला हलके के विभिन्न गांवों में सेनेटाइजर छिडक़ाव का अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत रायपुर, शिकारपुर, नियाणा, खरड़-अलीपुर, सातरोड़ खास, कलां व खुर्द, खोखा, खरखड़ी, धांसू, तलवंडी राणा, डाबड़ा, मीरकां, लाडवा, भगाना व बरवाला शहर सहित हलके के 17-18 गांवों में सेनेटाजर का छिडक़ाव किया जा चुका है जो अभी भी जारी है। रामनिवास राड़ा ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के निर्देशानुसार जनसेवा का यह कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि राड़ा परिवार सदैव लोगों की सेवा में समर्पित रहा है और आगे भी हिसार वासियों की सेवा में निरंतर लगा रहेगा।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश का अन्नदाता किसान देश की जनता का पेट भरने के लिए अब भी कड़ी मेहनत कर रहा है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की कटाई व फसलों की खरीद संबंधी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से हल करे। वहीं लॉकडाऊन के दौरान गरीब, मजदूर लोगों के लिए रोजगार व खाने का संकट उत्पन्न हो गया है। गरीब, मजदूरों को राहत देने के लिए भी सरकार द्वारा गंभीर कदम उठाए जाने चाहिएं। वहीं सरकार आर्थिक नुकसान झेल रहे उद्योग, धंधों व व्यापारियों को भी कोरोना संक्रमण के प्रभाव का आंकलन करते हुए सशर्त काम करने की अनुमति प्रदान करे। उन्होंने संकट के इस दौर में सभी से धैर्य से काम लेते हुए लॉकडाऊन का पूरी तरह से पालन करने व अपने घरों में ही रहने की अपील की। बेहद जरूरी होने पर यदि बाहर जाना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क व साबुन से बार-बार हाथ धोने आदि की पूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।
रामनिवास राड़ा का सेनिटाइजेशन अभियान जारी, हिसार के बाद बरवाला हलके के गांवों में भी किया जा रहा सेनेटाजर का छिडक़ाव