हिसार 3 अप्रैल : मिशन ग्रीन फाऊंडेशन एवं श्री सिद्ध महामृत्यंजय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के संस्थापक स्वामी सहजानंद नाथ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के समक्ष मैयड़ स्थित श्री महामृत्युंजय सिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ज्योति अनुसंधान के भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाने के उद्देश्य से इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है। सहाजनंद नाथ ने कहा कि क्योंकि संस्थान का भवन बाहरी क्षेत्र में है और यह ठीक हाइवे के ऊपर है इससे यहां लोगों को लाने व सुविधाएं पहुंचाने में आसानी होगी। उन्होंने सरकार से कहा कि यदि सरकार व प्रशासन चाहे तो उनके संस्थान का इस्तेमाल आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए कर सकती है। सहजानंद नाथ ने कहा कि देश पर आए संकट की इस घड़ी में हम सभी को मिलकर सहयोग करके कोरोना से लडऩा होगा तभी हम उस पर विजय हासिल पाएंगे। आम जनमानस घरों पर रहकर जिम्मेदार नागरिक का अपना फर्ज निभाए और लोकडाऊन के लिए जरूरी नियमों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दी गई जरूरी हिदायतों का जरूर पालन करे।
सहजानंद नाथ ने सरकार के समक्ष रखा श्री सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव