हिसार 23 अप्रैल : आज सरकार द्वारा श्याम विहार कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया का राशन वितरण हेतु डाटा एकत्रित किया गया। इस मौके जय श्री श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने प्रशासन के कर्मचारियों का सहयोग किया व सरकार का आभार जताया। श्री श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के प्रधान वेद शर्मा ने कहा कि इस डाटा के तहत उन लोगों का नाम दर्ज किया गया जिनका राशन कार्ड नहीं है और जिनकी आजीविका का साधन बंद है। इससे सही जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि आपातकाल की इस स्थिति में सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है। यह डाटा एकत्रित करने के लिए बिजली बोर्ड विभाग के बीएलओ 110 व 112 विनोद कुमार एवं सुरेश कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी डाटा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों का सहयोग किया। इस मोके पर श्याम विहार एसोसिएशन के कैशियर व सचिव विवेक मित्तल, सुनील ढांडा एवं गंगाराम आदि मौजूद थे।
सही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए डाटा एकत्रित करना सरकार का सराहनीय कदम : एसोसिएशन