सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैक्टर-14 झुग्गी, कैंप चौक तथा महावीर कालोनी फाटक झुग्गियों में पहुंचाया खाना

यूनिक हरियाणा हिसार 2 अप्रैल : सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, जय भीम आर्मी ट्रस्ट व श्री शिव सेवा मंडल (अमरनाथ वाले) द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का अभियान जारी है। सैक्टर-14 के पीछे झुग्गियों में लगातार लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए सदस्यों की 6 टीमें निरंतर लगी हुई हैं। ट्रस्ट चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि वीरवार को सैक्टर-14 झुग्गी, कैंप चौक तथा महावीर कालोनी फाटक झुग्गियों में खाना पहुंचाया गया।
चौहान ने बताया कि लॉक डाऊन के बाद से ही ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। कोरोना वायरस के चलते आम आदमी तो अपने घरों में कई दिनों का राशन लेकर निश्चिंत होकर जीवन बिता सकता है लेकिन रोजाना दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले इन गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए दो वक्त के खाने का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य व अन्य समाजसेवी लोग पूरी ईमानदारी व उत्साह से अपना सामाजिक फर्ज निभा रहे हैं। वहीं श्री शिव सेवा मंडल भी इसमें अपना पूरा योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को खाना खिलाने के साथ-साथ लॉक डाऊन के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भूखों मर रहे कुत्तों को भी बिस्किट इत्यादि खिलाए जा रहे हैं। इस कार्य में संजय चौहान के अलावा शिव सेवा मंडल की ओर से प्रधान विजय खंडेलवाल, टिंकू सैनी तथा संदीप गेरा, कुलदीप, राजेंद्र कामिया, धर्म इटकान, सुनील चौहान, भारत, योगेश वर्मा, नवीन व प्रवीन आदि का विशेष सहयोग रहा।