यूनिक हरियाणा जींद, 4 अप्रैल
डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी के दिशा निर्देशन पर जींद शहर में पुलिस ने सड़कों पर लगातार आवागमन करने वाले लोगों पर ड्रोन द्वारा पैनी नजर राखही हुई है। शहर के अलावा कई एरिया में ड्रोन से पुलिस ने पैनी नजर रख कार्रवाई की है। इतना ही नहीं ऐसे लोगों की पहचान ड्रोन के माध्यम से हो रही है। और उनकी पहचान होते ही ऐसे स्थानों पर पुलिस भेज कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। ड्रोन से यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन कौन व्यक्ति किस किस एरिये में आवागमन ज्यादा और लगातार कर रहा है। पुलिस ने ऐसे 3 सौ लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई भी की है। ज्ञात रहे कोरोना वायरस व लोक डाउन को देखते हुए बार बार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहें । इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नही हो रहे अपने आसपास की गलियों कूचों से निकलकर घट से बाहर आ रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस ने अपने तरीके से उस एरिया में ड्रोन से नजर रखनी शुरू की है। पुलिस ऐसे एरिया और लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
शहर में पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर ड्रोन से रखीं जा रही है पैनी नजर : डीआईजी अश्विन शैणवी,