हिसार 10 अप्रैल : तेरापंथ जैन समाज ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीपी किट्स की कमी व चिकित्सकों की सुरक्षा को देखते हुए अपने खर्च पर 50 पीपी किट तैयार करवाकर आज अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गोपाल सिंगल को सौंपी। चिकित्सकों की सुरक्षा व पीपी किट की कमी को देखते हुए तेरापंथ जैन समाज ने चिकित्सकों के लिए ये पीपी किट बनवाई हैं। पहले किट का एक सैंपल तैयार करवाकर अग्रोहा मैडिकल के चिकित्सकों को दिखाया गया उसके बाद 50 किट तैयार करवाकर भेंट की गई। इस किट में प्लास्टिक बूट, सूट, दस्ताने, मास्क व पूरे चेहरे को कवर करने के लिए फेस मास्क शामिल हैं जो कोरोना वायरस की जांच करने वाले चिकित्सकों के बचाव का कार्य करेगी। अभी 50 किट अग्रोहा मैडिकल कॉलेज को दी गई है इसके बाद हिसार के सिविल हस्पताल को भी ये किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। आवश्यकता पडऩे पर और किट भी तेरापंथ जैन समाज द्वारा दी जाएंगी। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पीपी किट के निर्माता इसे वर्तमान में व्यापार ना मानकर सामाजिक रूप से लागत मूल्य पर चिकित्सकों के लिए उपलब्ध करवाएं क्योंकि चिकित्सकों को इस किट की सख्त जरूरत है ताकि वे सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा तेरापंथ जैन समाज द्वारा 2000 मास्क व हजारों लोगों को राशन भी वितरित किया जा चुका है। इस कार्य में तेरापंथ जैन समाज के सभी संगठन तेरापंथ सभा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, तेरापंथ महिला मंडल सहित तेरापंथ जैन समाज के लोग अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।
तेरापंथ जैन समाज ने अग्रोहा मैडिकल कॉलेज को दी 50 पीपी किट