तेरापंथ जैन समाज ने मेयर गौतम सरदाना व पीएमओ को पीपीई किट भेंट की, मिलगेट व सुंदर नगर में राशन किया वितरित

हिसार 17 अप्रैल : तेरापंथ जैन समाज द्वारा लॉकडाऊन के बाद से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी के तहत मिलगेट व सुंदर नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन का वितरित किया गया। तेरापंथ जैन समाज द्वारा नगर निगम मेयर गौतम सरदाना को पांच पीपीई किट भी भेंट की गई। इसके अलावा सिविल अस्पताल के पीएमओ को भी पांच पीपीई किट दी गई जो चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षा प्रदान करेंगी। तेरापंथ जैन समाज निरंतर राशन किट वितरण, मास्क वितरण व पीपीई किट वितरण के माध्यम से अपना सहयोग दे रहा है।