वार्ड 8 में पुलिस व सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर किया स्वागत -

हिसार 9 अप्रैल  : वार्ड 8 में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डी.एन. सैनी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया। डी.एन. सैनी व वार्ड वासियों ने कर्मियों पर फूल बरसाए व तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। पुलिस कर्मियों में एएसआई संजय सिंह, एएसआई रामकुमार व पवन दरोगा शामिल थे। इस अवसर पर डी.एन. सैनी ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में भी जो निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वे हमारे असली हीरो हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।वार्ड 8 में पुलिस व सफाई कर्मियों का स्वागत करते डी.एन. सैनी व वार्डवासी। इसके अलावा अन्य मोर्चों पर भी निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे रहे सेना के जवान, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी व अपने-अपने क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले सभी लोगों का काम काबिले तारीफ है। ऐसे समय में जब कोरोना जैसी महामारी अपने पैर पसार रही है और हर कोई इससे भयभीत है। हमारे ये हीरो ढाल की तरह कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहे हैं और अपनी सेवाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दे रहे। डी.एन. सैनी ने कहा कि सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व अन्य लोग तो निरंतर अपना फर्ज निभा रहे हैं। आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी है कि वे लॉक डाऊन के दौरान घरों पर ही रहकर अपने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं और कोरोना के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसके लिए जरूरी सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करना चाहिए।