युवा कांग्रेसी कृष्ण सातरोड़ ने सीएम, डिप्टी सीएम को बताए फसल बिक्री को सरल करने के तरीके

हिसार, 23 अप्रैल: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर फसल बिक्री में हरियाणा के किसानों को आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की है। इसके साथ-साथ उन्होंने पत्र में कुछ सुझाव भी दिए हैं जिनको अपना कर किसानों की फसल बिक्री की प्रक्रिया को सरल किया जा सकता है।
सीएम और डिप्टी सीएम को लिखे पत्र में कृष्ण सातरोड़ ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है। महामारी की रोकथाम के लिए जन सामान्य के साथ-साथ प्रदेश का किसान भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन कर रहा है। वर्तमान में रबी की खरीद का समय है इसलिए किसानों के लिए सरकार द्वारा घोषण की गई थी कि फसल खरीद केंद्र बनाए जाएंगे और तीन दिनों में किसानों को उनके खाते में भुगतान मिल जाएगा। जहां आढ़तियों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया वहीं किसान की उम्मीद सरकार के इस आश्वासन के बाद बढ़ गई। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि आढ़तियों को शामिल कर पुरानी प्रक्रिया के तहत गेहूं की खरीद की जाए ताकि किसान और व्यापारी को नुकसान से बचाया जा सके।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ वेबसाइट पर पंजीकरण करना है। अधिकतर किसान इस पर अपना पंजीकरण करने में असमर्थ हैं। इस प्रक्रिया को समझने के लिए किसानों को और अधिक समय चाहिए। इसलिए फिलहाल पंजीकरण की छूट देते हुए सभी किसानों की फसल खरीदी जानी चाहिए। कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि यदि फसल तुलाई के लिए मंडियों के बाहर मौजूद धर्मकांटों का प्रयोग किया जाए तो इससे मंडियों में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकता है और इससे कोविड-19 को रोकने के लिए सबसे जरूरी सामाजिक फासले का भी पालन हो पाएगा।