युवाओं ने लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए

हिसार 15 अप्रैल। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई संकट की घड़ी में देश का हर नागरिक जंग लड़ रहा है। वहीं जनसेवा का कार्य करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान भी सराहनीय है। समाजसेवी संस्थाएं बढ़चढ़ कर आम नागरिकों का सहयोग कर रही हैं। लोगों को सैनिटाइजर वितरित करते युवा।कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में युवा नेता गौरव सैनी, मुकेश उर्फ मोनू सैनी, जितेंद्र श्योराण, मुकेश शर्मा, शेखर, प्रदीप कुमार व अन्य युवाओं ने सैनियान मोहल्ला, बड़वाली ढाणी और पुरानी सब्जी मंडी के निकट क्षेत्र में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करते हुए सैनिटाइजर का वितरण भी किया। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का अनिवार्य तौर पर पालन करें। ऐसी संकट की घड़ी में घर पर रहकर ही हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बेहद जरूरी हैतथा मुंह पर मास्क लगाए रखें।