आदमपुर के भाजपा नेता मनोजपाल ने अपना शरीर प्रैक्टीकल कोरोना दवाई बनाने के लिए देने की घोषणा की मनोजपाल ने अपनी से सहायता राशि दी,

हिसार ।  आदमपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोजपाल लालवास ने कोरोना रिलीफ फं ड में 21000 का चेक भेंट किया और आदमपुर मे 15000 का चेक देने का काम किया और साथ ही कोरोना वैक्सिंन के लिए शरीर प्रैक्टिकल देने की घोषणा है। आदमपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोजपाल लालवास ने उपायुक्त पंचकूला मुकेश अहूजा से मिलकर कोरोना रिलीफ फं ड में 21000 का चेक भेंट किया और आदमपुर मे 15000 का चेक देने का काम किया और साथ ही उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने क्रोना वैक्सिंन के लिए शरीर प्रैक्टिकल देने की घोषणा जिसमें उन्होंने पंचकूला प्रशासन को लिखित रुप से अपना पत्र सौपा है। आपको बता दे कि 24 अप्रैल को पूर्व गृह  मंत्री मनी राम गोदारा के भांजे भाजपा नेता मनोज पाल से बैक्सिन के लिए शरीर प्रैक्टिकल देने की घोषणा कर चुके है। लालवास निवासी व आदमपुर के भाजपा वरिष्ठ नेता मनोजपाल ने कोरोना वायरस के बनने वाली दवाई में प्रैक्टीकल के लिए प्रयुक्त होने वाली वाले मानव शरीर देने के लिए अपना शरीर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा की इस घडी में अपनी भूमिका दिखाने की हिम्मत दिखाई है देश में ऐसा युवा जो अपने तक समिति न रह कर समाज देश हित के लिए सोचते है और उसके लिए करने का जज्बा रखते है। मनोजपाल पहले हरियाणवी बेटे है जिन्होंने मानव शरीर कोरोना दवाई के लिए प्रैक्टीकल के लिए देने की घोषणा की है। आप भी इस हिम्मत का समर्थन करे। उल्लेखनीय है कि जब किसी ऐसे वायरल वायरस से निपटने के लिए मानव शरीर का इस्तेमाल किया जाता है तब प्रैक्टीकल के लिए किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर की आवश्यकता पडती है इससे स्वस्थ मानव शरीर को पहले वायरस से इनफैटीड किया जाता है उसके बाद दवाई निर्माण की तमान संभावनाओ पर रिसर्च की जाती है भगवान न करे अगर प्रयोग सफल नही होता है और दवाई दवाई नही बनाई जा पाती है तो ऐसे में अपना शरीर प्रैक्टीकल के लिए देने वाले व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। मनोज पाल ने ऐसी घोषणा करके साबित किया कि देश भक्ति के साथ साथ मानवीय सरोकारों के लिए अपना सर्ववश देने को तैयार है। मानव जाति ऐसे लोगों की हमेशा ऋणि रेहेगी। मनोज पाल ने स्पष्ट किया अगर उन पर कोरोना परीक्षण किया जाता है और उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है मुझे व मेरे परिवार को किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग नही चाहिए।