हिसार, 19 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा शैक्षिणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग-ए को दिए जाने पर संत कबीर शिक्षा समिति ने पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उपमुख्यमंत्री दुंष्यत चौटाला का आभार व्यक्त किया। संस्था ने राज्यमंत्री अनूप धानक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया।
संस्था के प्रधान रोशनलाल निनानिया ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति दोनों वर्गों के आरक्षण का बंटवारा जनसंख्या के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ग-ए की यह वर्षों पुरानी मांग है। सरकार ने वंचित वर्ग के हितों के मद्देनजर इस मांग को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय के सपने के आधार पर अब पूरा कर दिया है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि वर्ग-ए के आरक्षण का हिस्सा अलग होने से इस वर्ग में शामिल जातियों के बच्चों को शिक्षण संस्थाओं में दाखिला पाने में आसानी होगी और समाज के सभी वर्गों के समान इनका भी विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान रोशनलाल निनानिया, संरक्षक जोगीराम खुंडिया, पूर्व प्रधान रतन कुमार बड?ूजर, कोषाध्यक्ष कैप्टन तुलाराम, महासचिव अत्तर सिंह सुरलिया, मॉस्टर पवन कुमार, महाबीर पातन, सुरजभान, सुंदर सिंह, चांदीराम खटक, गुलाब पटवारी, सतीश इंदौरा, पृथ्वी सिंह मोरवाल, कृष्णा दुग्गल, बीडीसी इंदिरावती, पूर्व सरपंच सतबीर नागर व साधू राम खुंडिया, गाड़ सिंह दहिया, मास्टर विरेंद्र सिंह सहित वर्ग ए व बी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अनुसूचित जाति वर्ग-ए के लिए शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना पर राज्यमंत्री अनूप धानक का आभार जताया