बारिश व तूफान से पेड ग्रीन पार्क में गाडी पर टूट कर गिरा पेड हजारों का नुक्सान

हिसार। हिसार में आज देर शाम को आए बारिश के आए साथ तूफान में ग्रीन पार्क में पेड अचानक टूट कर गाडी के ऊपर गिर पडा जिसके कारणा गाडी मालिक राजेश टूटेजा का हजारों रुपयों का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार हिसार में देर शाम को अचानक बरसात के आई और इसके बाद तेज तूफान आ गया। ग्रीन पार्क में एक गाडी पेड के नीचे खडी थी तूफान के कारण पेड टूट कर गाडी के ऊपर वाले हिस्से पर गिर गया जिसके कारण गाडी मालिक राजेश टूटेजा का हजारों का रुपयो का नुक्सान हो गया। बताया जा रहा है कि पेड को 4 मई को क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा।