डीसी कालोनी की कंटेनमेंट अवधि 22 मई तक बढ़ाई

हिसार, 8 मई।
 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र डीसी कालोनी की कंटेनमेंट अवधि को 22 मई तक बढ़ाया गया है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना केस मिलने के बाद 10 अप्रैल और फिर 25 अप्रैल को डीसी कालोनी व इसके साथ लगते क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। यह कोविड-10 के प्रोटोकोल के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए किया गया था।
 उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर के अनुरोध पर कंटेनमेंट क्षेत्र डीसी कालोनी व साथ लगते बफर जोन की अवधि को 14 दिन के लिए बढ़ाते हुए इसे 22 मई किया जाता है। इस दौरान इस क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी और संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय निरंतर जारी रहेंगे।