हिसार, 4 मई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आज संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए बाजारों, सब्जी मंडी, दिल्ली रोड, कंटेनमेंट क्षेत्रों व पटेल नगर सहित अनेक स्थानों पर लोगों की आवाजाही का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना करवाने व दुकान पर ज्यादा लोगों की भीड़ इक_ïी न होने देने के संबंध में समझाया। इस दौरान एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का काफिला आज लघु सचिवालय से नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, तेलियान पुल, इलेक्ट्रिक मार्केट पहुंचा। उपायुक्त ने यहां दुकानों पर ग्राहकों की संख्या का निरीक्षण किया और जिस दुकान पर निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ दिखाई दी वहां उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि व्यापारिक प्रतिष्ठïानों को सावधानी व जिम्मेदारी से खोला जाए। उन्होंने कहा कि यदि सामाजिक दूरी के नियम का इस्तेमाल नहीं किया गया तो कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है और यदि ऐसा हुआ तो बाजार दोबारा बंद करवाने पड़ेंगे। इसलिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर सावधानी बरते और मुंह पर मास्क लगाकर ही आवाजाही करे तथा एक-दूसरे से कम से कम 4 फुट की दूरी बनाकर रखे। बाजार में उपायुक्त ने जहां कहीं शॉपिंग मॉल्स खुले देखे तो उन्हें बंद करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का काफिला तेलियान पुल से होते हुए पड़ाव चौक व लाहौरिया चौक पहुंचा। लाहौरिया चौक पर उपायुक्त ने एक प्लाईवुड के शोरूम को बंद करवाया। इसके पश्चात वे नई सब्जी मंडी पहुंची। यहां एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश ने उन्हें सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए इंतजामों के संबंध में जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के लिए आने वाले किसानों व सब्जी खरीदने वाले रेहड़ी चालकों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाए ताकि एक समय में भीड़ न होने पाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य जांच के लिए 24 घंटे मंडी में तैनात की जाए और प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर्स की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में बाहर से माल लेकर आने वाले ट्रक चालकों की थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से करवाई जाए। उन्होंने सब्जी मंडी में सरसों खरीद के कार्य की भी जानकारी ली और यहां मौजूद किसानों से बातचीत की। उपायुक्त ने मौके पर ही हैफेड अधिकारियों को सरसों खरीद कार्य में उपयुक्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए दिल्ली रोड पर पहुंचे और यहां मुख्य सडक़ पर खोली गई दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसी कालोनी व एमसी कालोनी के कंटेनमेंट क्षेत्र का भी दौरा किया और यहां से अर्बन एस्टेट होते हुए वापस कैंप चौक व कैमरी रोड तथा पटेल नगर मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी दुकानदारों व आमजन को एक ही स्थान पर भीड़ न करने तथा एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के संबंध में आगाह किया। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे ही हाथ में है। बाजार खुलने से सभी व्यक्ति एक साथ खरीददारी कररने के लिए न दौड़ें बल्कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें और काम होने के तुरंत बाद घर वापस आ जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकान अथवा बाजार सायं 7 बजे के बाद खुले न रहने पाएं।
डीसी व एसपी ने किया शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कहा, स्थिति बिगड़ी तो फिर बंद होंगे बाजार