हिसार, 25 मई।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज नलवा हलका के 11 गांवों की पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। यह धनराशि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए प्रदान की गई है।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज नलवा हलके के गांव बूरे, चारनौंद, चिड़ौद, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, गावड़, पनिहार चक व रावलवास खुर्द के सरंपचों को 1-1 लाख रुपये के चेक सौंपते हुए बताया कि पंचायत इस धनराशि का सदुपयोग गांव की स्वच्छता व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सैनेटाइज आदि करवाने के लिए करें।
डिप्टी स्पीकर ने सभी सरपंचों से गांवों में कोरोना से बचने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली और उनसे आह्वïान किया कि वे ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करें ताकि गांव में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति केवल स्वयं के प्रयासों से ही अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकता है। एक बार कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करके उसे चारों तरफ से सील करना पड़ता है, इसलिए इससे बचाव का एकमात्र तरीका यही है कि हम संक्रमण के प्रति सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छ बनाने के लिए 1-1 लाख रुपये की धनराशि भिजवाई है। सरकार का प्रयास है कि हम सब एकजुट होकर कोरोना को हराएं। इसके लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव इस बात का प्रचार किया जाए कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकला जाए और बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
इस अवसर पर सरपंच राकेश गांधी, संदीप धायल, सियाराम, गुणपाल, सतपाल सुथार, मधु, गिरवर सिंह, सुरेश कुमार, सुभाष सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह के अलावा बलजीत फोगाट व अन्वेष यादव भी मौजूद थे।
गांवों को सैनेटाइज करने के लिए डिप्टी स्पीकर ने सरपंचों को सौंपे एक-एक लाख रुपये के चेक