यूनिक हरियाणा हांसी, 5 मई।
लॉक डाउन में छूट के बाद हांसी शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने की आशंकाओं के मद्देनजर उपमंडलाधीश ने मार्केट खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से सरकार ने लॉक डाउन के नियमों में कुछ ढील दी थी। मंगलवार को बाज़ारों में भीड़ बढ़ने के दृष्टिगत एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को बाजार खुलने का सुबह सात बजे से शाम को सात बजे था। मंगलवार को इसे बदलकर सुबह आठ बजे से शाम को छह बजे कर दिया गया था, जो अब बुधवार से सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। एसडीएम ने बताया कि मेडिकल स्टोर, सब्ज़ी, फल और दूध की दुकानें सुबह आठ से शाम छह बजे तक खुलेंगी।
गैर-जरूरी वस्तुओं के बाजार सुबह 8 से 2 बजे तक खुलेंगे।