H.A.U में सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, प्राध्यापक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बिना वेतन रहकर अपनी सेवाएं देने का किया फैसला

यूनिक हरियाणा हिसार: 27 मई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. के.पी. सिंह ने 12 प्राध्यापक व 4 गैर-शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय में बिना वेतन के विभिन्न विभागों में स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने पर सभी का धन्यवाद किया और बताया कि उनके इस फैसले से विश्वविद्यालय को उनकी निर्बाध सेवाओं और अनुभव का लाभ मिलेगा। उपरोक्त सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापक व गैर शिक्षक कर्मचारी 30 जून 2020 तक या 63 वर्ष की आयु पूरी होने तक विभिन्न विभागों में स्वेच्छा से कार्य कर सकेगें। बिना वेतन के विभिन्न विभागों में स्वेच्छा से कार्य करने वाले प्राध्यापकों में डॉ. अशोक कुमार यादव और डॉ. सुरेश कुमार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, बावल में, डॉ. रीटा गोयल एडीटी में, डॉ. एस.एस. सिंधु सूक्ष्म जीव विभाग में, डॉ. वाई.पी. मलिक कृषि विज्ञान केन्द्र, जीन्द में, डॉ. वीणा जैन कृषि विज्ञान केन्द्र, बावल में, डॉ. अवतार सिंह सब्जी विज्ञान विभाग में, डॉ. जगदेव सिंह और डॉ. राजबीर सिंह श्योराण सस्य विभाग में व डॉ. अश्वनी कुमार, बागवानी विभाग में कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों में डॉ. सुरजीत सिंह पादप रोग विभाग में, डॉ. कुलवीर सिंह निरानिया कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा में अपनी सेवाएं देगें। सेवानिवृत्त एथलेटिक कोच श्री ओ.पी. भादू, छात्र कल्याण निदेशालय में व गैर शिक्षक कर्मचारियों में डॉ. विरेन्द्र सिंह, बागवानी विभाग में, श्री दुर्गा दत्त, एडीटी में व श्री जगदीश राय, कुलसचिव कार्यालय में कार्य करेंगें।