हिसार 31मई - हिसार में भगत सिंह रोड वाल्मीकि चौक मार्किट में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शिवकुमार शर्मा ने की। बैठक में बताया गया कि वाल्मीकि मंदिर से वाल्मीकि चौक तक कोई मार्किट एसोसिएशन नही है इसके लिए एसोसिएशन का गठन किया। इसके लिए सर्व सम्मति से इनेलो नेता एडवोकेट प्रमोद बागडी को प्रधान चुना गया है जबकि शिव कुमार शर्मा को उपप्रधान चुना गया और शिवपाल सचिव को बनाया गया। सहसचिव विपिन तनेजा, कैशियर शरीफ भाटी, प्रेस प्रवक्ता कमल नागपाल सरक्षण मंडल में देवकी नंदन, अशोक महता को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट प्रमोद बागडी ने कहा कि मार्किट की समस्याओ को प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर दूर करवाया जाएगा। बागडी ने दुकानदारों से अपील है कि कोरोना-19 महामारी के देखते हुए मास्क का इस्तेमाल करके सनैटाइजर का इस्तेमाल करें तथा दुकान में ज्यादा भीड न करें क्योकि कोरोनो से बचाव ही बचाव है। दुकान पर आने वाले ग्राहक का थर्मामीटर से चैपक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन द्वारा बताए नियमों का पालन करेने में अपना पूर्ण सहयोग देंगें। उन्होंने कहा कि वे पूरी टीम के साथ काम करने में अपना पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा कार्यकारिणी में कृष्ण गोपाल धमिजा, आत्मप्रकाश बत्रा, मुकेश गुप्ता, विकास गोयल, मुकेश डावर, नरेश नागपाल राजू वधवा, राकेश हरीश थरेजा, भीम तनेजा सरदार पूर्ण सिंह नरेश थरेजा हरीश व श्यामलाल अग्रवाल को लिया गया है।
इनेलो नेता एडवोकेट प्रमोद बागडी मार्किट एसोसिएशन के प्रधान चुने गए