हिसार, 19 मई।
जून माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन डिपू के माध्यम से पात्र परिवारों को वितरित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिला को 4467.89 मीट्रिक टन गेहूं आटे की एलोकेशन प्राप्त हुई है।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना में शामिल प्रत्येक परिवार को 35 किलोग्राम तथा अन्य प्राथमिक परिवारों जैसे बीपीएल व ओपीएच परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम आटा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत जून माह में जिला के पात्र परिवारों में वितरित करने के लिए 4467.89 मीट्रिक टन आटे की एलोकेशन प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि आदमपुर तहसील के 22310 कार्डधारकों को 4488.98 क्विंटल, हांसी तहसील के 52892 कार्डधारक परिवारों को 10904.07 क्विंटल, हिसार तहसील के 71430 राशनकार्ड धारकों को 14951.17 क्विंटल, उकलाना तहसील के 13649 कार्डधारकों को 3258.25 क्विंटल, बरवाला तहसील के 25776 कार्डधारकों को 6337.62 क्विंटल तथा नारनौंद के 18848 कार्डधारकों को 4338.88 क्विंटल गेहूं आटा वितरित किया जाएगा।
डीएफएससी ने सभी एएफएसओ को निर्देश दिए हैं कि वे पात्र परिवारों को जल्द से जल्द आटे का वितरण करवाएं। इसके लिए सभी तहसील एलोकेट किए गए आटे का तुरंत उठान करवाना सुनिश्चित करें। यह वितरण केवल वेरीफाई किए गए डाटा के आधार पर और पीओएस मशीनों के माध्यम से ही करवाया जाए। आटा वितरण के कार्य की समुचित निगरानी भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र परिवार को गेहूं आटा न मिले तो वे इसकी शिकायत अधिकारियों को कर सकते हैं।
जून में वितरित करने के लिए 4467 मीट्रिक टन आटे की एलोकेशन जारी