हिसार। हरियाणा के मुख्यमत्री मनोहर लाल व हिसार व भिवानी उपायुक्त कोरोना काल में बिल्डिंग बिजली बिना कोई कोई चार्ज लिए देने की पेशकश की है। बीजेपी की कला के क्षेत्र में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय संस्कार भारती हांसी के संस्थापक अध्यक्ष श्री जसवन्त सर्राफ दादरीवाला प्रसिद्ध उद्योपति एवं इंडियन ऑयल कंपनी के डिलर देश के प्रति अपने कर्तव्यों को वहन करते हुए स्टेट हाइवे नम्बर 12 के 13 किलोमीटर तोशाम रोड पर अपनी फेक्ट्री के आरसीसी गोदाम ऑफि स बिल्डिंग हरियाणा व भारत सरकार को कोरोनो महामारी काल मे बगैर किराया बिल्डिंग एवं 24 घन्टे निशुल्क बिजली देने का पेशकश की है ।श्री गोयल ने बताया हांसी से तोशाम के बीच मे कोई भी सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक नही होने से बैंक ब्रांच खोलने एवं स्टेट हाइवे न. 12 हांसी से तोशाम के बीच मे 27 किलोमीटर तक किसी भी बैंक का 24 घन्टे सर्विस का एटीएम नही होने के कारण ग्रामीणों एवं किसानों को हांसी हिसार आने जाने से कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा बना रहने के कारण । ऐ. टी.एम मशीन भी लगाई जा सकती है । उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी काल मे आपातकालीन स्थिति में क्वार्टरटाइन चिकिसालय ए खाद्य सामग्री दवाइयां का भंडारण के लिए बिल्डिंग को प्रयोग में लाया जा सकता है । अब जबकि सरकार कोरोना काल मे गांव में लगे कुटीर उद्योगों से सस्ते ब्याज पर लोन देने की बार बार हिदायत दे रहा है वही दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर का प्राइवेट बैंक गामीणो किसानों ओर छोटे छोटे उद्योगों से 15 प्रतिशत ब्याज वसूल कर रहा है जिसकी बार बार शिकायत करीब 200 मेल को भेजने के बाद भी अधिक चार्ज किये गए ब्याज को रिफण्ड नही कर रहा । जसवंत सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के आम जन का सहयोग जरुरी है इसलिए लोगों को मास्क तथा सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए लोगों को अपने घरो में रहना चाहिए घर में रहने से कोरोना से इंसान का बचाव है। कोरोना काल में प्राइवेट बैंक सरकारी बैंकों की तुलना में दुगना ब्याज ले रहे है । लोक डाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार सूक्ष्म उद्योगों को सहायता कर रही जबकि उद्योग विभाग में रूरल इंडस्ट्रीज स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर्ड अति सूक्ष्म सर्विस उद्योग से एक राष्ट्रीय निजी बैंक हांसी बैंक लिमिट पर 15 प्रतिशत ब्याज चार्ज कर रहा था को केंसिल करवाकर हांसी के ही सरकारी बैंक ने मात्र तीन दिन बाद में घर बैठे मेरी 7.4 ब्याज में लिमिट बना दी जिसके लिए मुझे एक बार भी बैंक में नही जाना पड़ा बल्कि सरकारी बैंक के अधिकारी उनके घर पर आकर साइन करवा लें गए।
मुख्यमंत्री हिसार व भिवानी डीसी को कोरोना काल में बिल्डिंग बिजली बिना कोई कोई चार्ज लिए देने की पेशकश की है जसवंत सर्राफ ने