ऑनर कीलिंग के मामले में शिकायतकर्ता युवक के साथ एसपी से मिले संजय चौहान

हिसार 8 मई : गांव भैणी अकबरपुर निवासी युवती की ऑनर कीलिंग की शिकायत करने वाले युवक राकेश के साथ आज सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान जिला पुलिस अधीक्षक से मिले। इस मौके पर ट्रस्ट की काऊंसलर अंजू सिवाच भी साथ थी। संजय चौहान व शिकायतकर्ता राकेश ने एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी व पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही नहीं किए जाने व अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की शिकायत की। इसके साथ ही राकेश ने खुद की जान को भी खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की जिस पर एसपी ने उसे गनमैन मुहैया करवा दिया। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
संजय चौहान ने एसपी के समक्ष कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ऑनर कीलिंग के मामले में डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की जांच तुरंत प्रभाव से की जानी चाहिए लेकिन शिकायतकर्ता राकेश द्वारा पुलिस को युवती की ऑनर कीलिंग की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को अगले दिन देखने की बात कही। इससे साबित होता है कि इस मामले में पुलिस अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं निभा रही।
चौहान ने बताया कि उनकी संस्था हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के तहत प्रेम विवाह करवाती है और ऑनर कीलिंग के खिलाफ कई वर्षों से अभियान चलाए हुए है। संस्था द्वारा ऑनर कीलिंग की सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया है। वहीं प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने सहित अन्य प्रकार की सहायता भी ट्रस्ट द्वारा की जाती है। गत दिवस युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक राकेश ने उनसे मिलकर मदद करने की पेशकश की थी। राकेश ने बताया कि युवती ने पहले ही अपने परिजनों पर शक जाहिर किया था और उसकी एक वीडियो भी बनाई थी। जिस प्रकार से गुपचुप तरीके से युवती की संदेहास्पद मौत के बाद उसका दाह संस्कार किया गया है उससे साफ जाहिर होता है कि उसकी ऑनर कीलिंग की गई है।
संजय चौहान ने एसपी से मांग की कि वे इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही व मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने के आदेश दें। युवक राकेश को गनमैन दिए जाने पर संजय चौहान ने एसपी का आभार जताया।