हिसार, 18 मई।
पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लोगों का आह्वान किया है कि वे समृद्ध भारत की सांस्कृतिक विरासत और पुरातत्व महत्व की धरोहरों को संरक्षित रखने में अपना सहयोग दें। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और पुरातत्व महत्व की धरोहर दुनिया भर में प्रसिद्ध है और इनसे पता चलता है कि प्राचीन भारत वैचारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से कितना मजबूत था।
राज्यमंत्री ने कहा कि भारत की प्राचीन विरासतों से यह पता चलता है कि भारतवर्ष पुरातन काल में सही मायनों में विश्व गुरु के रूप में स्थापित था। इसलिए हमारी विरासत और धरोहरों को संरक्षित रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि हर साल 18 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1977 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (आईकॉम) ने अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की शुरुआत की थी। इस दिन को मनाने का कारण समाज को संग्रहालय के महत्व से अवगत कराना है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने अंतर्राष्टï्रीय संग्रहालय दिवस पर पुरातात्विक महत्व की धरोहरों को संरक्षित रखने में सहयोग का आह्वïान किया