गुरुग्राम: प्रदेश के सरकारी स्कूलों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डाइट) व खंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (बाइट) में न्यूनतम गतिविधियां शुरू करने को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने प्रदेश शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से पत्र के माध्यम से मांग की है। संघ के राज्य उप प्रधान सत्यनारायण यादव ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने निजी संस्थाओं को उनके प्रशासनिक विग और प्रशासनिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी है। ऐसे ही सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए न्यूनतम गतिविधियां भी शुरू होनी चाहिए।
शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार सरकारी स्कूलों में नए सत्र के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा का लाभ सभी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में अध्यापक संघ ने सुझाव देते हुए कहा है कि प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक जिनकी ड्यूटी विभिन्न सर्वे जैसे कामों में लगी हुई है उनकी सेवाएं अब उनके मूल कार्य शिक्षा के क्षेत्र में ली जाएं।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
नए सत्र को लेकर कक्षा एक, छह, नौ और ग्यारह के दाखिलों का कार्य एक टीम वर्क के रूप में विद्यालय प्रांगण में बैठकर शुरू करवाया जाए। कमजोर तबके के अधिकतर विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कोई उपकरण नहीं है। ऐसे में नए सत्र के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें जल्द उपलब्ध करवाई जाएं ताकि वे पाठ्यक्रम शुरू कर सकें। न्यूनतम संख्या में विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाकर पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाना चाहिए। जो विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं वह भी पढ़ाई नियमित कर सकेंगे। बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी इससे काफी लाभ मिलेगा।