हिसार: 1 मई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एबिक सेंटर द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह के दिशा-निर्देशानुसार 2-3 मई को दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबिनार में कृषि व्यवसाय में किसानों, उद्यमियों व विद्यार्थियों द्वारा अपने विचारों को कैसे नवीनतम, गुणात्मक व रचनात्मक विचारों में बदला जा सकता है, ये गुर स्टार्टअप गुरू द्वारा सीखाए जाएगें। हमारे पास बहुत नए विचार हो सकते है परन्तु एक अच्छा कृषि व्यवसाय विचार क्या है व कल को इसके स्केल-अप की संभावनाओं को पुख्ता कैसे किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी इस वेबिनार में दी जाएगी। आरकेवीवाई रफ्तार के प्रिसिंपल इन्वेसटीगेटर डॉ. आर.के. झोरड़ ने बताया कि इस वेबिनार में एबिक के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों से आर्थिक सहायता लेने के लिए अपने विचारों की कैसे अच्छे से प्रस्तुति की जा सकती है इससे संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जाने माने स्टार्टअप गुरू डॉ. अभिषेक त्रिपाठी इस वेबिनार में नए-नए प्रयोग सीखाएगें व सभी का मार्ग-दर्शन करेगें। एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि अपने कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले किसानों, उद्यमियों व विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण वेबिनार है इसकी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अपना नाम व अन्य विवरण abicccshau@gmail.com पर भेज सकते हैं।
स्टार्टअप गुरू बताऐगें आपके नए कृषि विचार को तराशने के गुर