यूनिक हरियाणा 31 मई हिसार
यूथ वीरांगनाएं संस्था इकाई हिसार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते राहत अभियान के तहत मिल गेट एरिया में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मास्क और साबुन बांटे गए।मास्क व साबुन स्थानीय पुलिस चौकी में भी बांटे गए इस कार्यक्रम में मोहल्ले के एमसी मनोहर लाल वर्मा उपस्थित रहे तथा उन्होंने वीरांगनाओं के साथ मिलकर इस अभियान में अपना योगदान दिया। मनोहर लाल ने यूथ वीरांगनाओं का तहे दिल से धन्यवाद भी किया वह कहा कि समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं यूथ वीरांगनाएं वीना ढींगड़ा का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते मास्क पहनना व साबुन से अच्छे से हाथ धोना हमारी एक बुनियादी जरूरत बन चुकी है, अतः इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वीरांगनाएं प्रयासरत हैं।वह करो ना महामारी के बचाव के उपाय भी बारीकी से लोगों को बताए उपस्थित जनगण ने वीरांगनाओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना ढींगड़ा, राधा, स्वाति, गीतू कुकड़ेजा, सीमा तनेजा व अन्य मौजूद रहीं।