डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कैमरी गौशाला को दी 21 लाख रुपये की सहायता राशि

हिसार, 6 जून।
  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज कैमरी स्थित श्रीकृष्णा गौशाला में गौमाता के भरण-पोषण व गौशाला के अन्य विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके लिए गौशाला संचालकों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का आभार व्यक्त किया।
श्री गंगवा ने कहा कि गौसेवा का अवसर भाग्यवान व्यक्तियों को ही मिलता है। गाय में सभी देवताओं का वास बताया गया है और गाय को धर्मग्रंथों में भी माता का दर्जा प्राप्त है। गाय की सेवा करने से समस्त पापों का नाश होता है और गाय के दूध से लेकर इसके मूत्र तक का उपयोग दवाओं में होता है। गाय की सेवा करके हम सभी को पुण्य का भागी बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गाय के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष अधिनियम बनाया है जिसके बाद गौवंश के वध व तस्करी पर रोक लगी है और गाय पालकों को प्रोत्साहन मिलने लगा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गाय पालन व गौ संरक्षण को बहुत बढ़ावा मिला है।
इस अवसर पर महाराज दयाल दास, महाराज राज दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिवेश यादव, बलजीत फोगाट, सरपंच भरत सिंह सिहाग, अनिल गोदारा, सत्यनारायण सिंह, छोटूराम, हरज्ञान सिंह, महेंद्र चेयरमैन, राजेंद्र सांगवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।