पीडि़त परिवार ने प्रधानमंत्री, सी.एम व गृह मंत्री को ट्विट कर आरोपियों पर कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की
9 जून को घर में अकेली महिला के साथ की थी आरोपियों ने मारपीट -
आजाद नगर थाना में दर्ज है आरोपियों के खिलाफ शिकायत -
हिसार, 12 जून : श्याम विहार कालोनी निवासी महिला के साथ मारपीट करने के आरोपियों की शिकायत के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर पीडि़ता के पुत्र अनिल जांगड़ा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ट्विट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अनिल जांगड़ा ने बताया कि आरोपी लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें डराने का प्रयास कर रहे हैं। आज शुक्रवार को भी कई लोग एक कार में सवार में आए और काफी देर तक उनके घर के सामने खड़े होकर गाड़ी का हॉर्न बजाते रहे जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत एस.पी., डी.एस.पी. व महिला थाना में फोन पर दी। अनिल ने उसके परिजनों की जान को खतरा बताते हुए ट्विट के माध्मय से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।
अनिल जांगड़ा ने बताया कि गत 9 जून को उनकी माता घर पर अकेली थी तो आरोपी श्याम विहार कालोनी निवासी ही पवन पुत्र भगत राम ने उनके साथ मारपीट की जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद उसी दिन आरोपियों की ओर से पवन की पत्नी प्रीति व प्रीति की ननद उनके घर पर आई और प्रीति की ननद ने खुद को राजनीतिक पहुंचने वाले व कांग्रेस के पदाधिकारी एडवोकेट की पत्नी बताते हुए धमकी दी कि या तो तुम लोग अपनी मां को छुट्टी दिलाकर घर ले आओ और उनके भाई पवन की कोई शिकायत मत करो नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा या फिर मैं अपने वकील पति व कांग्रेसी नेता से तुम्हारी झूठी शिकायत दिलवा दूंगी और तुम्हारा पूरे परिवार को जेल करवा दूंगी।
अनिल जांगड़ा ने बताया कि इस संबंध में थाना आजाद नगर में आपीसी की धारा 323, 354-ए, 452 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज है और इसकी शिकायत एसपी, डीएसपी से भी की जा चुकी है परंतु अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन द्वारा लगातार उनके परिवार को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।