हिसार। हिसार में ग्लोबल स्पेश रजिडेंट वेल्फेयर सोसायटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान कृष्ण पान्नू ने की। बैठक निर्णय लिया कि वे अपनी मांगो को 22 जून को जिला उपायुक्त से मिलेगे और अपना मांग पत्र सौंपेगे। बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया समस्याओ को लेकर मांग पत्र दिए जा चुके है पंरतु कोई सुनवाई नही हुई है। जिला प्रधान कृष्ण पान्नू ने बताया कि कंपनी डेफोडिल बिल्डकान लिमिटेड द्वारा नियम कायदे तोड कर स्थानीय रैजीडेंड को नाजायज तंग किया जा रहा है तथा समस्याओं की और ध्यान नही दिया जा रहा है। शिकायत कर्ताओं ने कहा कि बिल्डर ने टाऊन शिप का नाम बदल कर राज दरबार स्पेश कर दिया है जबकि निवासियों को इस बारेमे अवगत नही करवाया गया। यहां के निवासी अपनी पुरानी पहचान यानी ग्लोबल स्पेश ही नाम चाहते है सभी निवासियों की राजिस्ट्री आईडी लाइसैंस एवं पास पोर्ट इत्यादि ग्लोबल स्पेश के नाम से बनी हुई है। सिवरेज समस्या पिछले दस वर्षो से बनी हुई है इस समस्या का आज तक कोई समाधान नही किया गया। सिवरेज लाइन का कही भी डिस्पोजल नही है इसमें जमा गंदगी घरों में गंदी बदबू फैला रही है जो स्वास्थय दृष्टि से बहुत ही हानिकारक है अब तक डिस्पोजल सिस्टम को हुडा से नही जोडा गया है। अभी तक कलोनाइजर द्वारा एसटीपी का स्थान निर्धारित नही किया गया है जो स्थान एसटीपी का चिन्हित है वो कभी नक्शे में दिखाया नही गया अत एसटीपी एक ऐसे स्थान पर लगाया जाएग जिससे निवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना आए। मुकेश चौधरी ने कहा कि कालोनाइजर द्वारा प्रत्येक प्लाट मकान होल्डर द्वारा प्रत्येक महीने चार रुपये प्रति गज के हिसाब से मैन्टीनैंस का चार्ज लगाया जाता है जबकि मैनटीनेंश के नाम कोई विकास कार्य नही किया जा रहा है। कालोनी में जगली पौधे कांग्रेस घास खडी रहती है जिसमें से सांप व अन्य जीव जंतु निकलते रहते है जिससे बच्चों का रोड पर खेलना भी बंद हो गया। रोड भी टूटे पडे है तथा किसी भी प्रकार की कोई मैन्टीनेस नही है। पानी एवं बिजली की नाजायज वसूली की जा रही है पानी के चार्ज हुड्डा विभाग के नियमों से कई गुणा ज्यादा लिए जा रहे है और जिन उपभोक्ताओं ने पानी के मीटर लगवा रखे है उन से भी फ्लेट रेट की वसूली की जा रही है। बिजली के रेटो में 6 रुपये 15 पैसे के हिसाब से लिए जा रहे है जबकि विजली बिभाग स्लैब के हिसाब से लेता है। कालोनी का एक गेट नैशनल हाईवे पर स्थित है जहां कालोनी वासियों को अपोजिट चलकर आना पडता है जिससे कई बारे दुघर्टना हो चुकी है। कालोनी में दो गेटों से एंट्री है पंरतु कालोनी में आवारा पशु व कुत्ते घुमते रहते है जिससे कालोनी वासियों को इन पशुओं का शिकार होना पडता है। यहा सुरक्षा के कोई पुख्ता इतजाम नही है जो गार्ड लगाए गए है वह कंपनी के सामान की रखवाली करते है।
गलोबल स्पेशल रजिडेंट वेल्फेयर सोसायटी के निवासी 22 जून को अपनी समस्या को लेकर डीसी को सौपेगें मांग पत्र