हिसार: 6 जून
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री भानीराम मंगला ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (इनोवेशन सेंटर फॉर एग्री वेस्ट मैनेजमेंट) का दौरा किया। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह ने श्री भानीराम मंगला के साथ सामूहिक रूप से पौधारोपण कर उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया व विश्वविद्यालय परिवार को तुलसी के पौधें वितरित किये जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकें। साथ ही प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार से 10,000 औषधीय व फलदार व छायादार पौधे लगाने का आह्वान किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह ने श्री भानीराम मंगला को एग्री वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में स्थापित बायोगैस बिजली उत्पादन संयंत्र के बारे में विस्तार से बताया कि इस संयंत्र में कृषि अवशेषों का प्रयोग करके बिजली का उत्पादन किया जाएगा। एक दिन में 10 से 14 टन कृषि अवशेषों का प्रयोग करके 100 किलोवाट प्रति घंटा बिजली का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह संयंत्र प्रतिवर्ष कुल 2.236 मेगा वाट ऑवर ऊर्जा और 800 मेगा वाट ऑवर प्रतिवर्ष विद्युत का उत्पादन किया जाएगा। इसकी थर्मल क्षमता 128 किलोवाट की है। कुलपति ने बताया कि इस संयंत्र मेें पांच तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा जिसमें बायोगैस शोधन प्रणाली, बायोगैस बाटलिंग यूनिट, बायोचार यूनिट, कार्बन डाईआक्साइड एंट्रेपमेंट यूनिट और कस्टमाइज्ड ऑर्गेनिक फर्टिलाइज्ड यूनिट होगी। उन्होंने बताया कि कृषि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र इस प्रकार से कार्य करेगा कि लैंड स्केप यूनिट द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए पेड़ों द्वारा संयंत्र से निकलने वाली कार्बन डाईआक्साइड को अवशोषित करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम् भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर कुलपति के ओएसडी डॉ. एम.के.गर्ग, अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के नियंत्रण अधिकारी डॉ. आर.के. झोरड़, विश्वविद्यालय के संपदा अधिकारी एवं अधीक्षक अभियन्ता श्री भूपेंद्र सिंह, लैंडस्केप यूनिट के नियंत्रण अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की सह-संयोजक डॉ. कमला मलिक व ईन्चार्ज लैंडस्केप यूनिट डॉ. के.एस. अहलावत सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने लैंडस्केप यूनिट के कर्मठ सदस्यों को ‘लक्की बंबू’ के पौधे देकर सम्मानित किया।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने किया चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का दौरा