जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोशल मीडिया के माध्यम से चला रहा जागरुकता गतिविधियां
यूनिक हरियाणा हिसार, 16 जून।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह गतिविधियां सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा चलाई जा रही हैं।

प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अनमोल सिंह नायर ने बताया कि जागरुकता गतिविधियों के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस, व्हाट्सएप व एसएमएस आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों पर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही आमजन को उनके मौलिक कत्र्तव्यों तथा कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।


.