कंटेनमेंट क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट करवाएंगे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
कंटेनमेंट जोन में इंसीडेंट कमांडर करवाएंगे आमजन की समस्याओं का समाधान
हिसार, 18 जून।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना केस मिलने के बाद 5 नए क्षेत्रों, हिसार के एकता नगर व देव वाटिका, नारनौंद के वार्ड 4, मंडी आदमपुर के जवाहर नगर व हांसी स्थित न्यू सुभाष नगर में कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। कंटेनमेंट अवधि 28 दिन रहेगी। कंटेनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। संबंधित उपमंडल के एसडीएम को कंटेनमेंट व बफर जोन का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में डोर-टू-डोर सर्वे व यहां के सभी निवासियों की जांच तथा थर्मल स्कैनिंग के लिए एएनएम व आशा वर्कर्स की टीमें भी नियुक्त की गई हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार के एकता नगर में कश्मीरी लाल के मकान नंबर 17-ए तथा भगवान दास के मकान नंबर 19 के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एकता नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। प्रधानाचार्य जिले सिंह को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीओ यशपाल श्योराण इंसीडेंट कमांडर होंगे जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 12 क्वार्टर रोड पर इंदिरा कालोनी स्थित देव वाटिका में तरुण थरेजा के मकान नंबर 36 व गुरमुख सिंह के मकान नंबर 92 के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि देव वाटिका के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। एक्सईएन पवन कुमार को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। वे कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सेवा प्रदाताओं व विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करवाएंगे।
इसी प्रकार नारनौंद के वार्ड 4 में अनिल पुत्र आजाद के मकान, पाली पुत्र चंद्र के मकान, जोगिंद्र के मकान व ईश्वर के मकान के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वार्ड 4 में वाटर वक्र्स के पास सैनी धर्मशाला, सतबीर पुत्र महेंद्र, कृष्ण पुत्र चंदगी, नरेश, प्रेम वाल्मीकि, ईश्वर, चंद्रपाल धोबी, जोगेंद्र, धोबी धर्मशाला, बंगाली, नन्हा पुत्र चंद्र, सुनील पुत्र जगदीश, बारू पुत्र पालुराम, सोनू, महेंद्र व बदलू पुत्र इंद्र के बीच के एरिया को बफर जोन बनाया गया है। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीओ नवीन कुमार इंसीडेंट कमांडर होंगे जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
उन्होंने बताया कि मंडी आदमपुर के जवाहर नगर में गिरधारी पुत्र बुधराम के मकान, जगदीश पुत्र परमानंद के मकान तथा देशराज पुत्र संजय के मकान के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि जवाहर नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उपमंडल अभियंता सत्यनारायण को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीओ धर्मबीर डांगी इंसीडेंट कमांडर होंगे जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि हांसी स्थित न्यू सुभाष नगर में दाईं तरफ स्थित वीरेंद्र सिंह के मकान, बाईं तरफ स्थित भगत सिंह स्कूल, विनय कुमारी पत्नी नानुरंग रॉय के मकान तथा कर्मवीर पानु के मकान के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि न्यू सुभाष नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। प्रधानाचार्य जोगिंद्र मलिक को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। एक्सईएन संदीप माथुर इंसीडेंट कमांडर होंगे जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए संदिग्धों की पहचान करने, ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच करने, उन्हें क्वारेंटाइन व आइसोलेशन करने तथा सामाजिक दूरी बनाने के अलावा अन्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य मापदंडों को लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में आशा वर्कर्स व एएनएम की कम से कम एक-एक टीम गठित करें जो कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस टीम के कार्य की निगरानी व रिपोर्टिंग आदि के लिए सुपरवाइजर डॉक्टर्स की एक-एक टीम भी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक स्टाफ सदस्य को सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए जाएं। इसी प्रकार सिविल सर्जन व नगर निगम द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं है। हिसार व हांसी के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील करके व नाके आदि लगवाकर यहां पुलिस बल की तैनाती करवाई जाएगी। बफर जोन में लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में समुचित बेरिकेडिंग करवाई जाएगी। उन्होंने रोडवेज जीएम को प्रतिदिन नागरिक अस्पताल से प्रभावित क्षेत्र तक आशा वर्कर्स व एएनएम की टीमों को लाने व ले जाने के लिए बसें लगाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन की जरूरत की सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, ग्रोसरी, दूध, मेडिसन व फल सब्जियों की होम डिलीवरी की दरें निर्धारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वस्तुओं की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहनकर आए और किसी भी घर में प्रवेश न करे बल्कि सामान का पैकेट घर के दरवाजे पर रखकर वापस चला जाए। कंटेनमेंट व बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व समुचित सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम को ओवर-ऑल इंचार्ज बनाया गया है। उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, एंबुलेंस व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आदि के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं