हिसार, 12 जून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के दिशा निर्देशन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश संदलाना ने आज बरवाला थाना के पूरे स्टाफ के लिए एन-19 मास्क एसएचओ को भेंट किए वहीं उन्होंने बरवाला, उकलाना के सभी चिकित्सकों को उनके हस्पताल में जाकर पीपीई किट व एन-19 मास्क भेंट किए। इस अवसर पर राजेश संदलाना ने कहा कि कोरोना को हराने में हमारे चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका है तथा जिस प्रकार से ये लोग अपना जीवन संकट में डालकर बहादुरी के साथ निष्ठापूर्वक अपना फर्ज निभा रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है। इसलिए इन कोरोन योद्धाओं की सुरक्षा हमारा फर्ज है व सबसे पहले जरूरी है।
राजेश संदलाना ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने गत 4 जून को बरवाला व उकलाना में चिकित्सकों को पीपीई किट व मास्क भेंट किए थे लेकिन समय अभाव के चलते जिन चिकित्सकों को वे किट व मास्क भेंट नहीं कर पाए उन्हें श्री सुरजेवाला के दिशा-निर्देश पर पीपीई किट व एन-19 मास्ट भेंट किए जा रहे हैं। संदलाना ने कहा कि कोरोना के संकट की इस घड़ी में सभी चिकित्सक बंधु व पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन पर खड़े रहकर बहादुरी व निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है इसी के मद्देनजर बरवाला व उकलाना के सभी चिकित्सकों को पीपीई किट, एन-19 व पुलिस कर्मियों को एन-19 मास्क व सेनेटाइजर स्प्रे भेंट किए जा रहे हैं।
कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा सबसे पहले जरूरी : राजेश संदलाना