हिसार, 15 जून।
हिसार कैंट स्थित मिलिट्री स्टेशन पर 28 जून को एआरओ रोहतक की ओर से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें चार जिलों के 2024 युवा परीक्षा देंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सिविल रोड, रोहतक स्थित आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस द्वारा इस वर्ष 10 से 20 फरवरी के बीच सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तीर्ण युवाओं की लिखित परीक्षा के लिए 26 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोना रोग के चलते उस दिन यह परीक्षा नहीं करवाई जा सकी थी। अब एआरओ रोहतक से कर्नल रतनदीप खान से प्राप्त पत्र के अनुसार हिसार आर्मी स्टेशन पर यह यह सांझी प्रवेश परीक्षा 28 जून को आयोजित करवाई जाएगी। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में रोहतक जिला के 625, पानीपत जिला के 476, सोनीपत जिला के 511 व झज्जर जिला के 412 युवा परीक्षा देंगे।