मुख्य समाचार 25 जून 2020 गुरुवार

यूनिक हरियाणा
◼️ मुंबई में कोरोना के 1144 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल मामलों की संख्या 69,625 हो गई है।


◼️ महाराष्ट्र में  कोरोन संक्रमण के 3890 मामले दर्ज किए गए और 208 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,900 हो गई है


◼️ गुजरात में पिछले 24 घंटे में 572 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29,001 हो गई है


◼️ भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है, जिनमें से 1,83,022 सक्रिय मामले हैं


◼️ देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई।


◼️6तमिलनाडु में संक्रमण के 2865 नए मामले दर्ज किए गए और 33 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 67,468 हो गई है


◼️ Coronil विवादः इधर उत्तराखंड सरकार भी थमाएगी रामदेव के Patanjali Ayurved को नोटिस, उधर योगगुरु ने ट्वीट कर दी नफरत करने वालों को ‘घोर निराशा’ वाली खबर


◼️ तमाशा है क्या?’, रामदेव की Coronil पर बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री- हमने नहीं दी मंजूरी, ऐसा क्लीनिकल ट्रायल तो अपराध है, हो ऐक्शन


◼️ चीन से तनाव के बीच सुब्रमण्यन स्वामी की केंद्र को सलाह, बाड़ाहोती पर ज्यादा ध्यान दे सरकार


◼️ पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता की जेब काट रही है केंद्र सरकार: सचिन पायलट


◼️ NCP चीफ की महामारी से कर दी तुलना, भाजपा MLC के बिगड़े बोल, बोले- शरद पवार हैं ‘कोरोना’, जिन्होंने महाराष्ट्र को कर दिया संक्रमित


◼️ पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जारी रहेंगी रियायतें


◼️ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस प्रखंड, जिला और राज्य मुख्यालयों में देगी धरना


◼️ मिजोरम में लगातार चौथे दिन आया भूकंप, नगालैंड में भी लगे झटके,मिजोरम में 4.5 तीव्रता का जबकि नगालैंड में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया,भारत के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों भूकंप की घटनाएं बढ़ी है


◼️ अमेरिकी रिपोर्ट में इमरान खान की खुली पोल, पाकिस्तान को बताया अब भी आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह