5.38 किलोमीटर लंबे रोड की चौड़ाई 12 से 18 फीट होने पर कई गांवों के किसानों व आमजन को होगा फायदा
हिसार, 9 जुलाई।
उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाले 5.38 किलोमीटर लंबे रोड का 172.34 लाख रुपए की लागत से चौड़ाकरण व नवीनीकरण किया जाएगा। इससे आसपास के कई गांवों के किसानों व आमजन को फायदा होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाला रोड 12 फीट चौड़ा था लेकिन इस रोड पर काफी आवागमन था तथा काफी पुराना होने के कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी। गांव बिठमड़ा, बुड्ढाखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए इसका नवीनीकरण करवाया जाए। इस पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि इस रोड का जल्द से जल्द चौडाकरण व नवीनीकरण करवाया जाए। ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEit38i4LgOuSvmx2SQshW4KOSMLi9QvWJirJbBlg2euERDoZUNbe78KyF3aJkkm3mELxknjyXkPNC5vMGlE7u3Vi3sTSDXoI8c6OmSfaRdOVnyTPPkr5CDr91aNOmXGBPDSrbKOHXxTG9IV/)
प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ भिजवाए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर करते हुए अब इस 5.38 किलोमीटर लंबे रोड के चौड़ाकरण व नवीनीकरण के लिए 172.34 लाख रुपए की राशि प्रशासनिक तौर पर मंजूर कर दी है। इस रोड के चौड़ाकरण व नवीनीकरण होने से अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों व आमजन को बहुत फायदा होगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की धुरी होती हैं। इसलिए प्रदेश सरकार जनहित में एक और जहां नई सड़कें बनवा रही है वहीं पुरानी सड़कों की मरम्मत भी करवा रही है तथा सड़कों का चौड़ाकरण किया जा रहा है। वहीं एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को भी पक्का करवाया जा रहा है ताकि आमजन सुगमता के साथ सफर तय कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने में लगी हुई है और नई-नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं ताकि प्रदेश विकास के मामले में नंबर एक पर रहे और आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें।
उकलाना पहुंचने में तय करना पड़ेगा 3 किलोमीटर का कम सफर
हिसार।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांव बिठमड़ा, चितैन, भीमावाला, समैन, गाजूवाला सहित टोहाना की तरफ से आने वाले राहगीरों व किसानों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था लेकिन अब इस रोड के चौड़ाकरण व नवीनीकरण होने के बाद वह बिठमड़ा-बुड्ढाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे। इस रास्ते से उन्हें लगभग 3 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इससे पैसे व समय, दोनों की बचत होगी।
हादसों से मिलेगा छुटकारा
हिसार।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस रोड का निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व किया गया था। इस कारण समय के अनुसार इस रोड की हालत जर्जर बन चुकी थी और रोड की चौड़ाई 12 फीट थी। इस कारण इस रोड पर कई बार सड़क हादसे हो चुके थे और कई लोगों की जान भी जा चुकी थी। अब इस सड़क का नवीनीकरण करने के साथ ही चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और राहगीर आरामदायक सफर कर सकेंगे।
अनाज मंडी तक पहुंचने में किसानों को होगा फायदा
हिसार।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा, हांसावाला, भीमावाला, चितैन, गाजूवाला सहित कई गांवों के हजारों किसान अपनी फसल लेकर उकलाना की अनाज मंडी में पहुंचते हैं। लेकिन इस रोड की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें वाया सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था। अब उपरोक्त गांवों के किसान इस रोड से अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में सुगमता से पहुंच सकेंगे।