हिसार : 11 जुलाई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि कोविड-19 के चलते ऑनलाइन कार्यक्रमों का प्रचलन बढ़ गया है और इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के नेतृत्व में इस तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं, जो प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास में आवश्यक है।
ये थे मुख्य विषय
छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन निदेशालय की लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी द्वारा किया गया। इस दौरान ऑनलाइन निबन्ध लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि निबन्ध लेखन के विषय ‘कोविड-19 का भारतीय आबादी पर खतरा’, कविता लेखन के विषय ‘आबादी और पर्यावरण’, पोस्टर मेकिंग के विषय ‘विश्व जनसंख्या दिवस मानवता को जागरूता’ व स्लोगन लेखन के विषय ‘कृषि और बढ़ती आबादी’ शामिल थे। निबन्ध लेखन में 37, कविता लेखन में 18, पोस्टर मेकिंग में 24 व स्लोगन लेखन में 35 छात्रों ने पंजीकरण किया। एक छात्र ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में एक से ज्यादा में भाग लिया और इस प्रकार हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़ और दिल्ली से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् 68 छात्रों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे। इसके लिए लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा ने गूगल फार्म द्वारा प्राप्त हुए निबन्ध लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन सामग्री को एक जगह एकत्रित किया। सोसायटी के सचिव डॉ. राजेश कथवाल ने ई-मेल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को आई.डी व पंजीकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।
H.A.U में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित