हिसार, 23 जुलाई। बस स्टैंड के सामने तलाकी गेट स्थित जगन्नाथ आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ और छात्राओं में खुशी का माहौल है।
स्कूल के प्रधान नरेन्द्र पाल मिगलानी ने बताया कि 12वीं कक्षा में 49 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 46 छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया। छात्रा काजल ने कला संकाय में 476 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा सोनिया ने 469 अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में छात्रा ललिता ने 460 अंक और मिनाक्षी ने 456 अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश विद्यार्थी मध्यमवर्गीय परिवारों और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी सुविधाओं पर ध्यान देकर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री एवं संरक्षक हरिसिंह सैनी, प्रधान नरेन्द्र पाल मिगलानी, प्रबन्धक देवेंद्र सिंह सैनी, राजबीर भाटिवाल, प्रधानचार्य गीत्ता मित्तल ने स्कूल स्टाफ तथा छात्राओं को बधाई दी।
जगन्नाथ आर्य स्कूल की छात्राओं का 12वीं परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन 46 छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया