हिसार, 23 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. प्रिंयका सोनी ने बताया कि अगस्त माह के लिए सरकार द्वारा जिला के 78409 पात्र राशन कार्ड धारकों के लिए 144763 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी की गई है। पिछले माह के क्लोजिंग बैलेंस के रूप में जिला में 12338 लीटर तेल उपलब्ध है। पात्र उपभोक्ताओं को 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दो लीटर सरसों तेल प्रति कार्ड वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि हिसार सेंटर के अंत्योदय अन्न योजना व बीपीएल राशन कार्ड धारक 24472 परिवारों को 489.44 क्विंटल सरसों तेल, हांसी सेंटर के 19891 राशन कार्ड धारकों को 397.82 क्विंटल सरसों तेल, उकलाना सेंटर के 6426 राशन कार्ड धारकों को 128.52 क्विंटल सरसों तेल, आदमपुर सेंटर के 6351 राशन कार्ड धारकों को 127.02 क्विंटल सरसों तेल, नारनौंद सेंटर के 8648 राशन कार्ड धारकों को 172.96 क्विंटल सरसों तेल तथा बरवाला सेंटर के 12621 राशन कार्ड धारकों को 252.42 क्विंटल सरसों तेल वितरित किया जाएगा।