हिसार, 6 जुलाई।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कोरोना को हराने में कोरोना वारियर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। समाज सेवा की भावना रखने वाले लोगों के कोरोना वारियर्स बनने जैसे उदाहरण भारत जैसे देश में ही मिलते हैं जिसके चलते हम लोग बड़ी से बड़ी आपदा का भी आसानी से मुकाबला कर सकते हैं।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने यह बात आज पटेल नगर स्थित आरोग्य केंद्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119वें जन्मदिवस पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव की दिशा में अपना योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद महेंद्र जुनेजा, संचालक नरेश मेहता, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, राजेंद्र चुटानी, मंडल अध्यक्ष अनवेश यादव, सरजीत मुकलान, पिंकी खन्ना, गोविंद, मधु, छज्जूराम, चंद्रभान गांधी, विनोद गांधी व भूपेंद्र पाहवा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
श्री गंगवा ने कहा कि आज मां भारती के सच्चे सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी उन बड़े नेताओं में सबसे पहले आते हैं जिन्होंने कश्मीर में धारा-370 खत्म करने या उस पर बहस करने की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही कश्मीर से धारा-370 को खत्म करके श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण करने में हिसार जिला पूरी तरह से सफल है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों के चलते यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या अन्य जिलों के मुकाबले बहुत कम है और जो केस सामने आए हैं उनमें भी ठीक होने की दर काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि हम सबको कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इसके लिए हमें स्वास्थ्य विभाग व सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और जब भी निकलें तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। इसके अलावा थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथों को धोना या सैनेटाइज करना चाहिए ताकि यदि किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस हमारे हाथों पर लग भी जाए तो वह हाथ धोने से नष्ट हो जाए। इसी प्रकार कम से कम 6 फुट की सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना भी जरूर करें ताकि किसी संक्रमित व्यक्ति से आपकों कोरोना वायरस का संक्रमण न होने पाए।