हिसार, 24 जुलाई।
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों परअनुदान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। सहायक कृषि अभियंता गोपीराम ने बताया कि निदेशालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि किसान यदि पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन दर्र्ज नहीं करवाता है तो उसे अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि अपना रजिस्ट्रेशन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते करवा लें अन्यथा कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा।