हिसार 10 जुलाई : मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक को उनके सैक्टर-14 स्थित आवास पर कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने प्रशस्ति पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। लोकडाऊन के दौरान बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक की देखरेख में हजारों राशन की किट्स जिसमें एक कीट में लगभग 7 दिन का राशन था, जरूरतमंदों को वितरित की। इसके साथ ही हजारों की संख्या में भोजन के बंद पैकेट भी वितरित किए गए। वहीं ट्रस्ट के सदस्यों ने हजारों की संख्या में सेनिटाइजर व एन-95 मास्क व चिकित्सकों को पीपीई कीट भी भेंट की थी। लॉकडाऊन के दौरान ट्रस्ट द्वारा दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के मद्देनजर रामनिवास राड़ा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के उनके अभियान के तहत ट्रस्ट के महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक को सम्मानित किया। रामनिवास राड़ा ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए सुरेंद्र कौशिक को जनसेवा के कार्यों के लिए बधाई दी।
लॉकडाऊन के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट को किया सम्मानित